अलीगढ़ युपी उड़ान सोसाइटी व बाल सहायता केंद्र चाइल्ड लाइन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रेलवे में कार्यरत महिलाओं को स्टेशन अधीक्षक श्री डी के गौतम,निदेशक चाइल्ड लाइन व अध्यक्ष उड़ान सोसाइटी डॉ ज्ञानेंद्र मिश्रा व समन्वयक हिना शाहिद ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यलय पर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम का संचानल करते हुए सचिव डॉ ललित उपाध्याय ने कहा कि मातृ शक्ति के कारण ही हम सब सफलता की ओर उड़ान भर रहे है।टीम मेंबर नीलम सैनी ने महिलाओं के अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया।स्टेशन अधीक्षक डी के गौतम ने महिलाओं के हर क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी।अध्यक्ष उड़ान डॉ ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि आज की नारी सबला है जो आसमान व रक्षा क्षेत्रो में भी भागीदारी दे रही है।समन्वयक हिना शाहिद ने कहा कि बाल संरक्षण व अन्य शिक्षा,स्वास्थ्य व सामाजिक क्षेत्र में भी महिलाएं सफल है क्योंकि उनके पास माँ की ममता का साथ है। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर सशक्त कामकाजी महिलाओं गीता देवी(परिचालन),डॉली(टिकिट परीक्षक),साधना पुंढीर(ई एंड सी वाणिज्य),रानी वर्मा(सहायक),मुस्तरीफ(सहायक,कार्य)विमलेश (परिचालन),हेमलता (हेल्पर,पी वे),हेमा देवी(हेल्पर),गीता(टेली कम्युनिकेशन),सोनिया शर्मा(बुकिंग क्लर्क)दस महिलाओं को शॉल उढ़ाकर व माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अब्दुल बासित फारुखी,समन्वयक हिना राशिद,जीशान,नीलम सिंह, नासिर अली खान,सीमा भारती, रुचि,शबनम,बॉबी,नदीम अहमद,सौरभ राठी सहित सभ्रांत महिलाएं उपस्थित रही।