जयगंज से मंगलेश्वर, राज राजेश्वर, नागेश्वर व गौरांगकुटी मंदिरों से निकले भगवान शिव के डोले
घर व दुकानों पर शिवजी के डोलां का हुआ पूजन
अलीगढ़ लघु वृन्दावन नगरी जयगंज क्षेत्र के प्रसिद्ध व पौराणिक सिद्धपीठ मंदिर श्री मंगलेश्वर महादेव के साथ मंदिर श्री राज राजेश्वर, मंदिर श्री नागेश्वर व गौरांगकुटी से भगवान शिव के डोलों के साथ शिवरात्रि महा पर्व पर बैंड बाजों सहित भगवान शिव की शोभायात्रा हर्षोल्लास पूर्वक निकाली गयी। मंदिरों की बहुसंख्या व कुंज गलियों की बजह से लघु वृन्दावन नगरी के नाम से प्रसिद्ध जयगंज क्षेत्र से प्राचीन परम्परा के अनुरूप पौराणिक मंदिर श्री मंगेलश्वर महादेव में भगवान शिव के मुख्य डोले की पूजा अर्चना से पूर्व शिवालय में विशेष पूजा अर्चना व रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया। मध्य रात्रि से ही मंदिर के शिवालय में दोपहर तक कावड़ियों व जल चढ़ाने वाले भक्तों की भीड़ जुटी रही। साथ ही मंगलेश्वर महादेव मंदिर के शिवालय में हुए जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण उप्र सरकार के राज्यमंत्री संदीप सिंह, कोल विधायकअनिल पाराशर, ठा. श्यौराज सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने किया। विशेष पूजा अर्चना में मंदिर श्री मंगलेश्वर महादेव समिति के पदाधिकारी व सेवादार अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, सचिव भारतेन्दु पंडित, कोषाध्यक्ष दीपक सर्राफ, उपाध्यक्ष पंकज धीरज, मीडिया प्रभारी अंकित वार्ष्णेय, राहुल पंडित, ऋषि वार्ष्णेय, राजा शर्मा, डा. संजीव सक्सैना, शिवशंकर, शुभम माहेश्वरी, ललित शर्मा, यतेन्द्र वार्ष्णेय, अमित पंडित आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। जयगंज बाजार से शोभायात्रा निकलकर बाजार सब्जी मंडी, खिरनी गेट, आगरा रोड, सासनीगेट चौराहे से वापिस जयगंज बाजार होते हुए मंदिर पर जाकर रात्रि में सम्पन्न हुई।