उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के देहात अतरौली में सामाजिक संस्था युवा पहल परिवार सदस्यों ने जम्मू कश्मीर के सुंदर नगर नत्था टॉप आदि जगह पर जाकर साफ सफाई की. स्वच्छ भारत मिशन अतरौली के ब्रांड एम्बेसडर और युवा पहल अध्यक्ष इंजीनियर हिमांशु मित्तल गुप्ता ने अपने साथियों के साथ इन पहाड़ी इलाकों में घूमने आने वाले लोगो द्वारा अपने पीछे छोड़ जाने वाले कूड़ा जिस में प्लास्टिक की बोतल ,कप,पॉलीथिन के रैपर आदि को इखट्टा कर कूड़े तक पहुँचाया उन्होंने कहा ईश्वर ने हम इतना प्यार प्राकर्तिक वातावरण दिया जिस को हम सब बर्बाद करने पर तुले प्राकृतिक सुंदरता के बीच हर और लोगो ने प्लास्टिक की बोतल आदि डाल रखे हैं लोगो को समझना चाहिए प्रकृति से ही हमारा वजूद हैं आने वाला कल है इस को बर्बाद कर के हम खुद अपना भविष्य खराब कर रहे है और अपील करते हुए कहा हम सब अपनी जिम्मेदारी को समझे और पहाड़ी इलाको में घूमने जरूर जाए पर वहां जाकर गंदगी न कर कूड़ा करकट इधर उधर न डाले जल्द ही दूसरे पहाड़ी इलाको में जाकर वहां सफाई कार्यक्रम चलाएंगे उनके साथ टीम में-अशोक शर्मा, अमन मेहरोत्रा,अंकित उपाध्याय, सर्वज्ञ पंजाबी, प्रतीक भारद्वाज,तरुण सिंघल आदि थे।