अलीगढ़ में डीएम एवं प्रदर्शनी अध्यक्ष चन्द्र भूषण सिंह के नेतृत्व में संचालित अलीगढ़ महोत्सव के नाम से प्रसिद्ध अलीगढ़ की नुमाइश में कोहिनूर मंच पर भजन संध्या (मैथिली ठाकुर ) कार्यक्रम गिलहराज मंदिर महंत कौशलनाथ महाराज,श्रीमती मधु गौतम समाज सेवी,ज्ञानी विशालदीप सिंह,एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी,एसीएम प्रथम कुलदेव सिंह,एसीएम 2 रंजीत सिंह,तहसीलदार कोल संतोष कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर भजन संध्या नाईट का शुभारंभ किया। इस मौके व पर नुमायश बाबू पीयूष साराभाई, नुमायश कार्यकरणी सदस्य विष्णु कुमाए बन्टी, सुरेश गोविल, संजीव सक्सेना, हेमंत जैन आदि मौजूद रहे।