अलीगढ़ 4 फ़रवरी उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्डलाइन परियोजना के अंतर्गत राम कटोरी कन्या इंटर कॉलेज सासनी गेट की छात्राओं के मध्य व्यक्तिगत स्वच्छता एवं मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के बतौर पधारीं डॉ आशा राठी ने बालिकाओं के मध्य विषय को रखते हुए उनसे पोषक भोजन लेने, दालें, हरी सब्जी खाने एवं फ़ास्ट फ़ूड से बचने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि आजकल बाज़ार का भोजन भी लड़कियों में मोटापा, एवं माहवारी से सम्बंधित समस्याएं पैदा कर रहा है । उन्होंने बालिकाओं से अपील कि वो अपनी शारीरिक समस्याओं को छुपाने या दबाने के बजाय डॉक्टर से सलाह अवश्य लें ताकि उन्हें समय से इलाज़ मिल सके । डॉ आशा राठी ने कहा कि स्वस्थ बालिकाएं ही आगे चलकर स्वस्थ देश का निर्माण करती हैं । उन्होंने अपने अस्पताल में आने वाली स्कूल की बालिकाओं को निशुल्क सलाह भी देने
की बात कही । इसके उपरान्त कक्षा आठ से ग्यारह तक के बालक एवं बालिकाओं को वृत्त चित्र के माध्यम से कूड़ा प्रथक्करण, जैविक खाद एवं स्वच्छ भारत मिशन के विषय में भी जानकारी दी गयी । चाइल्ड लाइन की समन्वयक शिरीन राजेंद्र ने बाल अधिकारों एवं चाइल्ड लाइन के विषय में छात्र छात्राओं को अवगत कराया | इससे पूर्व स्कूल की प्रधानाचार्य कमला गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया | कार्यक्रम को सफल बनाने में काउंसलर मेधा शर्मा, टीम सदस्य रेखा बघेल, रेयान अहमद, नदीम अहमद, नीलम सैनी, जीशान, नासिर अली एवं देश के प्रख्यात प्रबंधन संस्थान नरसी मोनजी के मुंबई एवं इंदौर कैंपस से समाजसेवा में इंटर्नशिप हेतु आये छात्र प्रांजल जैन एवं निष्कर्ष अग्रवाल ने भी योगदान दिया ।