अलीगढ़ में किलकारी प्ले वे स्कूल में 71 गणतंत्र दिवस धूमधाम से जोश और उल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में ध्वजारोहण स्कूल के डायरेक्टर डॉ विवेक सारस्वत जी और प्रिंसिपल बिपाशा मुखर्जी ने किया। तत्पश्चात डॉक्टर सारस्वत ने अध्यापिकाओं और बच्चों के संग देशभक्ति के नारे ‘वंदे मातरम” “, भारत माता की जय'” लगाए । अपने भाषण में अध्यापिकाओं से आग्रह किया कि वह बच्चों को अपने देश के धरोहर को संभालने की प्रेरणा दे और देश में भाईचारा के साथ एकजुट होकर रहने की शिक्षा दे। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए देशमां के प्रति कर्तव्य निष्ठा और भक्ति को बनाए रखने का आह्वान किया । श्रीमती रिचा गुप्ता, श्रीमती चंदना बनर्जी ने देशभक्ति गीतों की झड़ी लगाई । कुमारी रचना, कुमारी प्रिया शर्मा एवं कुमारी अंकिता ने “ऐसा देश है मेरा ” गीत पर बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी । कक्षा एक के छात्र आयुष बघेल ने “नन्हा मुन्ना राही हू” कविता पाठ किया। अंत में किलकारी स्कूल के प्रेरणा स्रोत प्रधानाचार्या श्रीमती बिपाशा मुखर्जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एकजुट होकर देशद्रोही ताकतों का सामना करना पड़ेगा और उन्हें यह एहसास दिलाना होगा कि चंद घुसपैठी
उग्रवादी एवं आतंकवादी मिलकर हिंदुस्तान के अस्तित्व को कभी मिटा नहीं पाएंगे। हिंदुस्तान में रहने वाले सभी धर्म ,भाषा ,जाति ,संप्रदाय के लोग हमेशा से एक साथ मिलजुल कर रहे हैं और अपने आप को हिंदुस्तानी मानकर अपने देश मां के प्रति समर्पित हैं। भारत माता के विरोध में उठाई गई एक भी आवाज को खत्म करने की ताकत हर भारतीयों में होना चाहिए। चंद पंक्तियों के साथ उन्होंने भाषण का समापन किया “पहचानो तो हम हैं कौन भला ? हम हिंदुस्तानी हैं। हम हैं गुलाब की कली मगर दुश्मन के खातिर शूल भी हैं। हम मित्रों के अनुकूल किंतु बैरी भी चटाते धूल भी हैं। हम शक्ति रखते अपने में हम झांसी वाली रानी है। पहचानो तो हम हैं कौन भला | हम हिंदुस्तानी हैं हम हिंदुस्तानी हैं। कार्यक्रम में प्रेरणा खड़े, दिप्ती शर्मा, अंतरा आर्य सीमा शर्मा, अनामिका शर्मा, सुमिचटर्जी ,मधुमिता शर्मा, आयुषी सिंह, प्रीती सिंघल, नीरज शर्मा एवं सुरेंद्र, श्याम सिंह, भूरा ,अमर ,संध्या सावित्री, माया ,छाया ,सोन देवी ,रूबी मौजूद थे।