अलीगढ़ में 71 वे गड़तंत्र दिवस के अवसर पर उड़ान सोसायटी की पहल पर जिला कारागार अलीगढ़ से चार केदियो को रिहा कराया गया. जिसमे तीन केदी अलीगढ़ जिला ओर एक केदी एटा जिला का शामिल था. उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष ग्यानेदृ मिश्रा ने बताया कि. ऎसी रिहाई पूर्व मे सोसायटी के माध्यम से पहले भी की जा चुकी हैं. इस बार भी जो केदी अपनी सजा पूरी कर चुके है ओर मूचलका भरने मे समर्थ हैं. ऎसे केदियो का मूचलका सोसायटी के द्वारा भर कर रिहा कराया गया है. रिहाई कि खुशी केदियो के चहरो पर साफ झलक रही थी. ये सभी घर जाने की खुशी को अपनी मुस्कान के माध्यम से दर्शा रहे थे एक केदी से हुई वार्ता मे बताया कि हम आगे से ऎसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे हमे दुबारा यहा आना पड़े. ओर हम उड़ान सोसायटी को धन्यवाद देते हैं. जिसने जेल से रिहा करने मे हमारा सहयोग किया |