अम्बेडकर नगर एनटीपीसी टाण्डा के द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व योजना के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित 10 सीटर सार्वजनिक शौचालय का जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी(वि0रा0) पंकज कुमार वर्मा द्वारा लोकार्पण किया गया।इस सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य शुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन द्वारा कराया गया है।इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इससे कर्मचारी, जनसामान्य को बेहतर सुबिधा मिल सकेगी।इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) पंकज कुमार वर्मा,उप जिलाधिकारी अकबरपुर अभिषेक पाठक,उप जिलाधिकारी टाण्डा महेंद्र पाल सिंह, एनटीपीसी मुख्य महाप्रबंधक के श्रीनिवास राव,अपर महाप्रबंधक एसएन पाणिग्राही,जीएम प्रोजेक्ट,उप प्रबंधक मानव संसाधन जनसंपर्क राजीव त्रिपाठी एवं कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।