अलीगढ़ ज्ञान महाविद्यालय में मकर संक्रांति पर्व पर पतंग प्रतियोगिता व खिचड़ी दान कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सचिव दीपक गोयल,प्रबंधक मनोज यादव, प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता व उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल ने किया। पतंग प्रतियोगिता में पांच टीमों ने प्रतिभाग किया।विजेता बी ए टीम रही जबकि बी कॉम की टीम को उप- विजेता घोषित किया गया।सभी प्रतियोगी व दर्शकों ने पतंग प्रतियोगिता का आनंद लिया।कार्यक्रम में ज्ञान सामाजिक सरोकार प्रभारी डॉ विवेक मिश्रा व जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि दीपक गोयल ने विजेताओ को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिताओ से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास होता है।प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में समस्त संकाय सदस्य ,शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।इसके उपरांत केशव धाम में पूर्वोत्तर राज्यों के बच्चों के लिए खिचड़ी दान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों के छात्रों से संवाद किया।कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने किया।