अलीगढ़ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ एवं भारतीय किसान यूनियन भानु के बैनर तले साथा चीनी मिल पर किसान महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमे नई चीनी मिल की मांगके लिए आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि अलीगढ के प्रभारी मन्त्री सुरेश राणा जी गन्ना मन्त्री होने के बाबजूद चीनी मिल की घोषणा नहीं हो पा रही जबकि वे इगलास विधानसभा चुनाव के समय और बरौली की जनसभा में किसानों से नयी चीनी मिल की घोषणा का वायदा कर चुके है भारतीय किसान यूनियन के श्रीकृष्ण सिंह राणा ने कहा कि अब गन्ना किसान अपना गन्ना लेकर सड़क पर उतरकर अधिकारियो और नेताओं का घेराब करने के लिए मजबूर होगा साथा चीनी मिल के पूर्व उपाध्यक्ष ठा हरेन्द्र सिंह ने कहा कि किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल को प्रभारी मंत्री जी से पहले मिला जाए उसके बाद सड़क पर उतरकर आंदोलन करना चाहिए किसान यूनियन के अध्यक्ष विनोद चौहान ने कहा किसान की स्थिति बहुत ख़राब है वह 10- 10 दिन तक इस कड़ाके की ठण्ड मैं मिल पर रात गुजारनी पड़ रही है उसकी कोई सुनने वाला नहीं है यदि नई चीनी मिल की घोषणा नहीं हुई तो मै साथा चीनी मिल पर आत्म दाह करूँगा जिसके लिए प्रभारी मन्त्री और चीनी मिल प्रवन्धन जिम्बेबार होगा प्रेमपाल सिंहने कहा कि कि किसान विधायको और सांसदों को वोट देकर भेजते है पहले उनसे पूछा जाए कि बीजेपी सरकार मे वो नहीं सुनेंगे तो कब सुनेंगे तरुण चौहान प्रवेंद्र राणा ने कहा कि किसान को एकजुट होकर गांव गांव में विरोध करना होगा तभी किसान की सुनवाई होगी जसका सभी ने समर्थन किया महापंचायत मैं सर्व सम्मति से निर्णय हुआ की 6 जनवरी को सुवह 11 बजे पुनः किसान महापंचायत की जाये जिसमे अलीगढ के सभी विधायकों और दोनों सांसदों कोकिसानो के बीच आकर उनकी समस्या को सुनना चाहिए जो भी विधायक या सांसद महापंचायत मे नहीं आयेगा उसका घिराव किसान करेंगे और गांव में नहीं घुसने देंगे
पंचायत मैं प्रवीण कुमार,जहरी सिंह बॉबी ठाकुर,बन्टू आदि ने भी अपने बिचार व्यक्त किये डी पी सिंह,गोविन्द पाल सिंह, ब्राह्मण महासभा से राकेश शर्मा,रॉबी सिंह सचिन पण्डित सुलेमान,राकेश शर्मा साथा, ब्रजेश पाल सिंह कुशुम ,देवेन्द्र सिंह,खेमपाल सिंह जिला पंचायत सदस्य चो हरेन्द्र सिंह सहित सेकड़ो किसान उपस्थित रहे