अलीगढ़ महानगर में नववर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया गया महानगर मैं जगह जगह युवाओं ने धूमधाम और मस्ती के साथ नववर्ष का आनंद लिया एवं महानगर के तमाम होटल एवं रेस्टोरेंट में डीजे पार्टी का भी युवाओं ने भरपूर आनंद लिया नव वर्ष पर जहां युवा धूमधाम से पार्टियों का आनंद लेते नजर आ रहे थे वही कुछ युवा रात्रि के समय सड़कों पर भटकते नजर आए वार्तालाप के दौरान पता चला की जहां देश नववर्ष की खुशी मना रहा था वही कुछ युवा सड़क एवं फुटपाथ पर ठिठुरते, बिलखते गरीब और बेसहारा व्यक्तियों को कंबल वितरित करते नजर आए वहीं युवाओं ने अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन, पुराना बस स्टैंड, पुराना अतरौली अड्डा, दीनदयाल हॉस्पिटल, क्वारसी चौराहा, सिविल लाइन, व अन्य ऐसे स्थानों पर जाकर ठंड में ठिठुरते गरीबों को कंबल वितरित किए वहीं मुख्य रूप से विनय माथुर, मनजीत चौधरी, दीपक चौधरी, कपिल चौधरी, नीरज गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे ।