डोरी नगर स्थित किशोर बाल विद्यालय जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य ने डीएम के आदेशों के खिलाफ जाकर खोला स्कूल व प्रशासन को भी दे डाली चुनौती
अलीगढ़ के डोरी नगर में स्थित विद्यालय ने डीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर रख दी है जहाँ कंपाने वाली सर्दी के चलते डीएम के आदेशानुसार बडे से बड़े विद्यालय बन्द हैं और परीक्षाएं भी स्थगित की जा चुकी हैं वहीं अलीगढ़ डोरी नगर स्थित किशोर बाल विद्यालय जूनियर हाई स्कूल निरन्तर खुल रहा है बच्चे काँपते हुए ठंड से ठिठुरते हुए स्कूल आने पर मजबूर हैं क्योंकि स्कूल के प्रबंधक बच्चों को न आने पर दण्डित करते हैं प्रधानाचार्य महोदय खुल्ले शब्दों में प्रशासन को चुनौती दी है और कहा है मैं नही मानता किसी आदेश को मेरा विद्यालय है यहाँ मेरे नियम व मेरे आदेश चलेंगे। सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाता ये स्कूल अलीगढ़ के डोरी नगर में स्थित है जो कक्षा 8 तक संचालित है लेकिन आप देख सकते हैं 5 जनवरी तक स्कूल बंद के आदेश के बाद भी संचालक स्कूल खोले हुए हैं और छोटे-छोटे बच्चे इस ठिठुरन भरी ठंड में किस तरह पढ़ाई कर रहे हैं। पारा दिन पे दिन नीचे गिरता जा रहा है। बच्चे स्कूल जाते वक्त ठिठुरते, कांपते नजर आ रहे हैं। बावजूद इसके बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है।