अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 को दृष्टिगत जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के करामतिया जूनियर हाई स्कूल में पहुंचकर लोगों से शांति एवं सौहार्द कायम रखने हेतु बैठक किए इस दौरान कमेटी के लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाये कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। कहीं से किसी प्रकार की अनहोनी नहीं होने पाएगी।उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर लोगों को अवगत कराया कि डरने की जरूरत नहीं है।इसके बारे में सही जानकारी रखने की जरूरत हैl जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर फैलने वाले
अफवाहों से दूर रहने की भी सलाह दिए।उन्होंने कहा किसी के बहकावे में ना आए।इस दौरान जिलाधिकारी ने संभ्रांत लोगों से अमन और शांति बनाए रखने की अपील किए।इस दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, उप जिला अधिकारी जलालपुर, तहसीलदार,मदरसे के लोग,नदीम अंसारी, चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी कमर हयात, गुलाम रब्बागी, मोहम्मद नसीम अहमद, एवं संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।