एटा रविवार को जी टी रोड स्थित होटल प्रेसीडेन्ट मे दोपहर 12 से 3 बजे तक मतदान द्वारा समपन्न हुऐ जनपदीय पत्रकार एसोसियेशन की प्रबंधकारिणी समिति के निर्वाचन मे लगभग सत्तर प्रतिशत तक जनपद के पत्रकारों द्वारा किऐ गऐ मतदान के पश्चात अध्यक्ष पद पर देवेन्द्र लोधी व सचिव पद पर दिनेश चन्द शर्मा व कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप वर्मा को प्रभारी व सहायक प्रभारी निर्वाचन अकरम खान एवं अरविंद गुप्ता द्वारा निर्वाचित घोषित किया गया ! देवेन्द्र लोधी को अध्यक्ष पद के दूसरे प्रबल उम्मीदवार राजेश गुप्ता द्वारा जहां अपना आशीर्वाद व समर्थन देकर उनकी विजय सुनिश्चित करायी गयी तो वही सचिव पद पर दिनेश चन्द शर्मा व गुड्डू अब्बास में मतदान के दौरान काफी रस्साकसी रही ! पैंतालीस मत प्राप्त कर दिनेश चन्द शर्मा ने विजय पताका पहरायी तो गुड्डू अब्बास को पैतींस मतों पर संतोष करना पडा ! कोषाध्यक्ष के पद पर प्रदीप वर्मा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किऐ गए ! इस अवसर समर्थको ने जमकर मिष्ठान्न एक दूसरे को खिलाकर खुशियों का इजहार किया ! अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद देवेन्द्र लोधी ने अपनी जीत राजेश गुप्ता सहित सभी पत्रकारो को समर्पित की तथा शीघ्र ही बैठक कर शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय करने की घोषणा की ।