अलीगढ़ ज़िला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र एवं एमएसएमई विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय उद्यम समागम सह ओडीओपी प्रदर्शनी का समापन मण्डलायुक्त अजय दीप सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी में उधमियों, महिला समूहों तथा विभागों द्वारा उत्पाद प्रदर्शन हेतु लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर माननीय शहर विधायक संजीव राजा, सीडीओ श्री अनुनय झा और निदेशक एमएसएमई श्री टी. आर. शर्मा भी उपस्थित रहे। मंडलायुक्त अजय दीप सिंह ने प्रदर्शनी के भव्य आयोजन और उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए सीडीओ अनुनय झा, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान और डा. मुकेश शर्मा निदेशक एमएसएमई को बधाई देते हुए कहा कि अलीगढ़ में प्रथम बार और प्रतिकूल वातावरण में भी उन्होंने इतनी अच्छी व्यवस्था, अवश्य ही उनकी अथक मेहनत का ही परिणाम है। उन्होंने उद्यमियों द्वारा प्रदान किये गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रदर्शित किए गए उत्पाद आम ओ खास ने देखे, इस से जहाँ उनको एक नई पहचान बनेगी, वहीं पर बिक्री भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि ओडीओपी योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है, बैंकर्स की इस योजना को परवान चढ़ाने में अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि इस खुले मंच से ये कहने में कतई गुरेज़ नही है कि बैंकर्स इस योजना को फलीभूत करने में अपने दायित्वों का सही ढंग से पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग एक से बड़ा नहीं हो जाता है। प्रत्येक उद्योग एक छोटी इकाई के रूप में ही शुरू होता है। छोटी छोटी इकाइयाँ स्थापित करने में एमएसएमई अपना अहम योगदान दे रहा है। कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त नौजवान एमएसएमई की मदद से छोटी छोटी इकाइयां स्थापित कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ताला और हार्डवेयर की पहचान यूँ ही विश्व पटल पर बनी रहेगी और उद्दमियों और निवेशकों की समस्याओं व शिकायतों के निस्तारण के लिए शासन प्रशासन सदैव त्तपर रहेगा। माननीय विधायक संजीव राजा ने कहा कि उद्दमियों और निवेशकों की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए मंडल व ज़िला स्तर पर उद्योग बन्धु की बैठकों का आयोजन प्रति माह किया जाता है, परन्तु मशीनरी के मकड़जाल में उद्यमियों की जो सहायता होनी चाहिए वह नहीं हो पा रही है, इसमें बहुत सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विगत 6 सालों में सरकार विभिन्न माध्यमों और नई नई योजनाएँ संचालित कर उद्योगों को बढ़ावा दे रही है। निवेशकों को कई तरह की सहूलियतें भी प्रदान की जा रहीं हैं, जिससे निवेश बढ़ा है। माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी एक जनपद एक उत्पाद योजना के माध्यम से जनपदों में अपनी पहचान खो चुके उत्पाद उभर कर सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर उद्यमियों और
कारोबारियों की परेशानियों और मजबूरियों को ध्यान में रखकर प्रशासन को कार्यवाहियां करने से पहले समस्यायों का निराकरण करना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा ने उद्यमियों को विश्वाश दिलाया कि प्रदर्शन में उन सभी की रुचि को देख कर आने वाले समय मे इससे भव्य उद्यम समागम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए उपायुक्त श्रीनाथ पासवान और सहायक निदेशक एमएसएमई डॉ. मुकेश शर्मा को बधाई भी दी। प्रदर्शनी के समापन कार्यक्रम में उद्यमी नेकराम शर्मा, मोहित गुप्ता, पवन खण्डेलवाल ने भी अपने सुझाव व्यक्त करते हुए इस तरह के आयोजन समय समय पर होते रहने की ज़रूरत बताई। सहायक निदेशक एमएसएमई डॉ. मुकेश शर्मा ने मण्डलायुक्त को बताया कि दो दिवसीय उद्यम समागम में तकनीकी सत्रों का आयोजन कर युवा उद्यमियों को स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया गया। उदम समागम के अन्तर्गत तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त श्रम विभाग , उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त जीएसटी एवं AMU के प्रो. वासिफ उल्लाह खान, MSME के सहायक निदेशक डॉ मुकेश शर्मा ने अपने अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपलब्ध कराई। Federation for innovative manufacturing Aligarh के पदाधिकारियों ने डिफेंस कॉरिडोर पर चर्चा की एवं उक्त कोरिडोर में अलीगढ़ के उद्योगों की भागीदारी पर प्रस्तुतीकरण दिया। उपायुक्त श्रीनाथ पासवान ने बताया कि कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवक युवतियों को तकनीशियन एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए जागरूक और प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि उधम समागम में स्थानीय उद्दयमियों द्वारा बहुत ही सहयोग प्रदान किया गया, इसके लिए वह सभी एसोशिएशन के आभारी हैं। दो दिवसीय उद्यम समागम एवं ओडिओपी प्रदर्शनी कार्यक्रम के समापन अवसर पर मण्डलायुक्त अजय दीप सिंह और विधायक संजीव राजा ने विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को बैंक लोन के चेक, टूल किट और कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये