अम्बेडकर नगर मौसम में अचनाक आई बदलाव से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया कोई सोचा ही नही होगा कि अचानक बर्षा सुरु हो जाएगा रात से बारिश सुरु हुई और लगातार हो ही रही है जिसके कारण ठण्ड बढ़ गया है ।बाजार में दुकानों पर ग्राहक नही दिख रहे थे जिसे बहुत जरूरी था वही निकला ठण्ड को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से लगा हुआ है जिलाधिकारी ने स्कूलों को शनिवार को बंद करने के निदेश भी दिए है।इस ठण्ड से बचाव के लिए नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज अध्यक्ष व प्रतिनिधि द्वारा नगर पंचायत के लोगों के लिए इल्तिफ़ातगंज चौराहे पर और जगह- जगह अलाव जला कर ठण्ड से बचाव के लिये पूरी व्यवस्था किये है।इब्राहिमपुर पुलिस विभाग भी पूरी तरह सतर्क सिपाही वीर बहादुर सरोज ड्यूटी पर मुस्तैदी से लगे रहे।