अलीगढ़ के अतरौली नगर से अतरौली रेलवे स्टेशन लोक मार्ग बनाओ संघर्ष समिति का बैनर अमर चंद कन्या इंटर कालेज की बहनों ने बैनर सम्भाला और मुख्यमंत्री मंत्री महोदय को हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा आजाद के नेतृत्व में बहनो ने लोकमार्ग बनाओ की माँग करते हुए मुख्यमंत्री को भेजे 200 पोस्ट कार्ड अतरौली नगर से अतरौली रेलवे स्टेशन रोड बनाओ अतरौली के विकास को लेकर अतरौली को विकसित करने के लिए युवाओं के बीच दस्तक दे रहे हैं दीपक आजाद हिंदूवादी नेता दीपक शर्मा आजाद ने कहा लोकमार्ग बनाओ संघर्ष समिति युवाओं के बीच जाकर युवाओं को अभियान से जुड़ने का अतरौली को विकसित करने का कार्य कर रही है जब तक हमारी मांग पूरी नही होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा गांव गांव हस्ताक्षर अभियान चलाए जा रहा सभी युवाओं भाइयों का बहनों समर्थन मिल रहा है जल्द ही हुए लोक मार्ग बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले अतरौली के विकास के लिए बड़े आंदोलन का आगाज युवाओं के द्वारा होगा हिन्दूवादी नेता दीपक आजाद कहा जब तक अतरौली नगर से अतरौली रेलवे स्टेशन लोक मार्ग हमारी मांग अतरौली नगर से अतरौली रेलवे स्टेशन रोड चौड़ा उपरोक्त डिवाइडर सहित बनवाए जाने व लाइटिंग की अतरौली नगर से अतरौली रेलवे स्टेशन तक भव्य व्यवस्था के साथ पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था जल्द से जल्द लोक मार्ग बनवाया जाए अगर हमारी मांगों को नहीं माना जाता तो अलीगढ़ जनपद का हर एक युवा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा और हम लोग जब तक आंदोलन बंद नहीं करेंगे जब तक अतरौली नगर से अतरौली रेलवे स्टेशन रोड हमारी मांगों को पूरा नही किया जाता हिंदूवादी नेता दीपक शर्मा आजाद ने कहा अतरौली क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता अतरौली का विकास होगा तो अतरौली के भविष्य का विकास होगा अतरौली के विकास को देखते हुए अतरौली क्षेत्र के युवा आगे आ रहे हैं और बड़े आंदोलन का आगाज करते हुए अतरौली का विकास अतरौली के युवाओं का विकास को देखते हुए संघर्ष समिति का बैनर संभाल रहे हैं युवा जगेगा तभी तो अतरौली विकसित होगा गांव गांव जाकर युवाओं के साथ हर घर घर जाकर हम लोग हस्ताक्षर अभियान करवाएंगे हमारी मांगों को अतरौली नगर से अतरौली रेलवे स्टेशन लोक मार्ग बनाकर पूरा किया जाए हम लोग जब तक आंदोलन बंद नहीं करेंगे तब तक हमारी मांग को पूरा नहीं किया जाता इस अभियान में सैंकड़ो बहनों ने लोकमार्ग बनाओ संघर्ष समिति का बैनर सम्भाला
उप संपादक
शशि गुप्ता