अलीगढ़ हिन्दू छात्र वाहिनी की एक आपात बैठक ज्ञानसरोवर स्थित कार्यालय पर आहूत की गयी संगठन के विचार धारा को बढ़ाने के लिए शिवांग हिन्दू को अलीगढ मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया संगठन के संस्थापक अध्यक्ष छात्र नेता आदित्य पंडित ने शुभकामनाएं देते हुए शीघ्र ही मंडल के चारों जिलों में कार्यकारिणी गठित करने का निर्देश दिया। वहीं शिवांग तिवारी ने कहा की संगठन की विचारधारा सर्वोपरि है मैं 15 दिन में हाथरस कासगंज और एटा में कार्यकारिणी का गठन कर संगठन की सोच और कार्य को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करूँगा। वहीं जिलाध्यक्ष केशव ठाकुर, सौरभ पंवार, महानगर अध्यक्ष शशांक वर्मा, हिन्दूवादी संगठन के मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त सहित अलीगढ के पूरे संगठन ने बधाई प्रेषित की ।