मध्यप्रदेश पंधाना नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन निकाला गया जिसमें नगर के स्वयंसेवक ओर पंधाना के आसपास के ग्रामो के स्वयंसेवको ने भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर के समाजसेवी सुदामा जी भावसार विशेष अतिथि मोहन मालवीय जी जो संघ के विभाग प्रचारक है खंड प्रमुख अरुण मार्कण्डेय जी पंधाना विधानसभा प्रमुख विधायक राम दागोड़े भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप जगद्वन्द्ये मंच पर उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत धर्म ध्वजा फहराने से हुई ।बौद्विक हुआ बाद नगर में स्वयंसेवको द्वारा अनुशासन में पथसंचलन निकाला
नगर में पथसंचलन का स्वागत हर गली चोराहे पर पुष्प वर्षा के साथ हुआ। पथसंचलन में स्वयंसेवको द्वारा बैंडबाजों देशभक्ति गीतों के साथ अनुशासन के साथ कदम से कदम मिला कर निकाला गया। पथसंचलन सरस्वती शिशु मंदिर से निकलकर नगर में घूमते हुये वापस शिशु मंदिर में समापन हुआ