अलीगढ अतरौली में हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा और पानीपत मूवी को बैन करने मॉग की हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के अध्यक्ष (छात्र नेता) कपिल चौधरी ने कहा यह अत्यंत दुख की बात है कि ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड करते हुए भरतपुर के महाराजा सूरजमल जाट जैसे महान पुरूष का चित्रण “पानीपत” फिल्म में बेहद गलत तरीके से किया गया है। इस फ़िल्म के माध्यम से एक हिन्दू हृदय सम्राट राजा सूरजमल जी को गलत किरदार में पेश किया गया है जो सरासर इतिहास के खिलाफ छेड़छाड़ है इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। छात्र नेता कपिल चौधरी ने बताया कि हरियाणा, राजस्थान और उत्तर भारत के जाट समुदाय में भारी विरोध को देखते हुए इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए अन्यथा कानून व्यवस्था बिगड सकती है। शासन और प्रशासन इस पर तुरन्त कार्यवाही करें अन्यथा न चाहते हुए उग्र आंदोलन किया जायेगा। छात्रनेता कपिल चौधरी ने कहा कि फिल्म में महाराजा सूरजमल को लालची और गलत रूप से दिखाया गया है जबकि वास्तविकता यह है कि पेशवा और मराठा जब पानीपत युद्ध हार कर और घायल होकर लौट रहे थे तो महाराजा सूरजमल और महारानी किशोरी ने 6 माह तक सम्पूर्ण मराठा सेना और पेशवाओं को अपने यहां पनाह दी थी। यहाँ तक कि खांडेराव होलकर की मृत्यु भी भरतपुर की तत्कालीन राजधानी कुम्हेर में ही हुई और आज भी वहां के गागरसोली गांव में उनकी छतरी बनी हुई है। संगठन के जिला उपाध्यक्ष त्रिवेंद्र चौधरी ने कहा कि
मेरा सरकार से निवेदन है कि एक कमैटी बना दी जाए कि यदि किसी वंश या महान व्यक्ति पर अगर कोई फिल्म बनाई जाती है तो ऐसी मूवी को रिलीज करने से पहले उसके परिवारजनों और समाज से अनुमति ली जाए। अब जाट समाज के साथ साथ पूरे हिन्दू समाज की माँग है कि पानीपत मूवी में से महाराजा सूरजमल पर गलत तरीके से दर्शाये गए दृश्य को जब तक नहीं हटाया जाता तब तक पूरी तरह से फिल्म को वैन कर देना चाहिए। अगर इतिहास के साथ खिलवाड़ हुई तो मजबूरन हमें सड़क पर उतरना पड़ेगा। किसी भी कीमत पर फिल्म को नहीं चलने देंगें। हमें आपसे उम्मीद है कि सर्वसमाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस मूवी की रिलीज पर रोक लगा देंगें। ज्ञापन सौंपने वालों में – धर्मेन्द्र बजरंगी , चिन्टू चौधरी , त्रिवेन्द्र चौधरी ,धीरज शर्मा, ललित चौधरी , अमन कोयर , विवेक राघव , शिवम चौधरी , तनुज चौधरी, शिवम यादव , फैजान , मुरशि्ल ,अनिल चौधरी , प्रशान्त चौधरी , अंकित यादव , गुड्डू चौधरी आदि मौजूद रहे |