Homeराज्यअलीगढस्व श्री कुँवर पाल सिंह एवं स्व श्रीमती किरन देवी की पुण्यतिथि के अवसर गांव बढ़ोला हाजी बड़ागांव अकबरपुर गोंडा रोड एक विशाल चिकित्सा एवं नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन 11दिसम्बर को होगा
स्व श्री कुँवर पाल सिंह एवं स्व श्रीमती किरन देवी की पुण्यतिथि के अवसर गांव बढ़ोला हाजी बड़ागांव अकबरपुर गोंडा रोड एक विशाल चिकित्सा एवं नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन 11दिसम्बर को होगा
अलीगढ़ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ एवं श्री कुँवर किरन सामाजिक जनचेतना समिति ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता का आयोजन मेरिस रोड स्थित लासेफ रेस्टुरेन्ट मे किया प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेश चौहान ने बताया कि विगत वषों की भांति इस वर्ष भी स्व श्री कुँवर पाल सिंह एवं स्व श्रीमती किरन देवी की पुण्यतिथि के अवसर गांव बढ़ोला हाजी बड़ागांव अकबरपुर गोंडा रोड एक विशाल चिकित्सा एवं नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा प्रदेश संगठन मंत्री डी पी सिंह ने बताया कि जिलाचिकित्सालय की टीम के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सको की टीम परिक्षण कर निःषुल्क दवाई वितरित करेगी सामाजिक जनचेतना के अध्यक्ष देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मोहिनी आदर्श इण्टर कॉलेज के प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा जिलाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि मेडिकल केम्प मे सभी प्रकार के टीकाकरण ,ईसीजी ब्लड टेस्ट किये जायेंगे एवं केम्पमें चिकित्सको द्वारा चयनित मोटियाविन्द के मरीजों का ऑपरेशन निषुल्क कराया जायेगा चंद्रावती हॉस्पिटल के डॉ योगेश कुमार ने बताया कि उनके हॉस्पिटल की ओर से महिला चिकित्सकडॉ काजल सिंह,दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ पियूष वार्ष्णेय,हृदय एवं शुगर रोग विशेषज्ञ डॉ पूर्णेश चंद्रा परामर्श देंगे जैकी ठाकुर ने बताया कि ब्रह्म कुमारी बहन शिविर में लोगो को व्यशनो से दूर रहने पर गोश्ठी करेंगी इस अवसर पर विवेक प्रताप सिंह,डेनी ठाकुर,संतोष चौहान, शुभेन्दु प्रताप सिंह गोविन्द सिंह आदि लोग उपस्थित रहे