अलीगढ़ ज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शनिवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन गांव पड़ियावली के डॉ अम्बेडकर सामुदायिक केंद्र में आयोजित किया गया ।शिविर में नारी की सुरक्षा पर विचार गोष्ठी व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ।रैली में स्वमसेवको ने अनेक नारे लगाकर गांव वालों को जागरूक किया ।नारो में , जल है तो कल है, पेड़ लगाओ ,प्रदूषण भगाओ। स्वच्छता का दीप जलाएंगे ।चारो ओर उजियारा फैलाएंगे ।आदि नारे लगाकर गांव वालों को जागरूक किया।जनसम्पर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय सहित स्वम् सेवियो ने हैदराबाद में डॉ रेड्डी के साथ दुष्कर्म कर जलाने व उन्नाव में पीड़िता को जिंदा जलाने की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा हम सभी मिलकर अपने बेटो को भी समझाए की बेटियों की सुरक्षा कितनी जरूरी है, उन्होंने बेटी बचाने व पढ़ाने की अपील कर संदेश दिया । द्वितीय सत्र में वर्तमान में नारी कितनी सुरक्षित पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । नारी सुरक्षा व स्वच्छता आदि विषयों पर विचार रखने में डॉ विवेक मिश्रा व विद्यार्थी कोनिका ,विशाल, हेमंत आश मुहम्मद ,कल्पना विमलेश कीर्ति ,हर्ष,सौरभ , रजनी, सजल, फैसल ,रजत आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये । कार्यक्रम में डॉ सोमवीर सिंह मोहम्मद वाहिद औऱ अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने संयोजन औऱ संचालन किया ।
उप संपादक
शशि गुप्ता