अलीगढ़ सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था अलीगढ़ कल्चरल क्लब (एसीसी) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलीगढ़ का नाम रोशन करनें बाले “पे टीम कंपनी” के संचालक विजय शेखर शर्मा को “प्राइड ऑफ अलीगढ़ “अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। अपनें गृह जनपद में एसीसी द्वारा दिये गए सम्मान को उन्होनें अपनें लिए और देश हित व समाज हित में और जिम्मेदारी से कार्य करनें के लिए प्रेरणाप्रद बताया।साथ ही उन्होंने अलीगढ़ कल्चरल क्लब के संस्थापक व सचिव पंकज धीरज का आभार जताया। हरदुआगंज स्थित अग्रसेन इंटर कॉलिज में आयोजिय एक कार्यक्रम में अवार्ड दिये जानें के दौरान चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल,प्रबंधक राजेश मीतल,प्रधानाचार्य डॉ एस डी रावत आदि प्रमुखतः मौजूद रहे।