कानपुर के औरैया जिले में अछल्दा थाना क्षेत्र के नगरिया गांव में अस्थाई रूप से बनाई गई गौशाला में रह रहे गोवंश को चारा पानी ना मिलने के कारण आधा दर्जन गांव गौवंश ने दम तोड़ दिया है। जिला प्रशासन गोवंश की हुई मौत के मामले में जहां लीपापोती करने में जुटा है ।वहीं गौशाला में रह रहे अन्य जानवरों की भी हालत बद से बदतर होती जा रही है नगरिया गांव में आधा दर्जन गोवंश की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने जानवरों को दाना पानी ना मिलने का आरोप लगाते हुए बताया ,कि गौशाला में आने वाले रुपयों का बंदरबांट करते हुए गौशाला संचालक लापरवाही बरत रहे हैं ।जिसके कारण इसी तरह आए दिन आसपास के क्षेत्रों में बनी गौशाला में भी गोवंश की मौत हो रही है ।लेकिन इस पूरे मामले में प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए
हैं ।यह तस्वीरें है, नगरिया गांव की जहां पर आप देख सकते हैं ।कि किस तरह से अस्थाई रूप से बनाई गई गौशाला में यह गोवंश की मौत हुई है। और कुछ गोवंश की तस्वीरें हम आपको साफ-साफ नहीं दिखा सकते हैं ।लेकिन यह जरूर बताएंगे कि इन मवेशियों का शव गौशाला के अंदर भरे पानी में पड़ा हुआ कई दिनों से सड़ रहा था ।जिसको बाहर से आने वाले आवारा कुत्तों ने भी क्षति पहुंचाई है। फिलहाल ग्रामीणों का आरोप है, कि गौशाला संचालक लापरवाही रवैया अपना रहे हैं ।वहीं इस पूरे मामले में जिला प्रशासन के आला अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे।