अलीगढ़ मंडलायुक्त अजय दीप सिंह को नन्नू सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम लल्लू खेड़ा परगना मारहरा जिला एटा ने प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत की थी कि उसके खेत से होकर गांव के ही दबंगों ने जबरन विद्युत लाइन खिंचवा दी है। उक्त मामले में मंडलायुक्त ने मुख्य अभियंता विद्युत विभाग को जाँच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए उक्त प्रकरण में अपर आयुक्त (प्रशासन) शमीम अहमद खान ने आज प्रार्थी की शिकायत व मुख्य अभियंता की रिपोर्ट के आधार पर तत्काल तहसीलदार को फोन कर 24 घंटे में जांचोपरान्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।