अलीगढ़ शहर के हीरालाल इण्टर कॉलेज स्कूल में रोज समर चलाते समय हजारों लीटर पानी की बर्बादी होती है जब कि स्कूलों में बच्चों को पानी की बर्बादी न करने की सीख दी जाती है। बच्चों को पानी पीने के बाद नल की टोटी बंद करने की सख्त हिदायत दी जाती है। क्योंकि सार्वजनिक स्थलों पर लोग नल का प्रयोग करने के बाद उसे खुला छोड़ देते हैं। इसलिए बच्चों को जल संरक्षण का पाठ प्रार्थना सभा में ही पढ़ाया जाता है। लेकिन यहां तो एक समर में नल तो छ: सात लगा दिये हैं परन्तु टॉंटीयां टूटने पर सही नहीं कराई जाती।