एटा नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में नगर के आज गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम एवं युवा मंडलों को खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी श्री मदन वर्मा, जिलाधिकारी एटा के प्रतिनिधि के रूप में आए उपजिलाधिकारी सदर श्री एस. पी.वर्मा, विधायक प्रतिनिधि सदर युवराज सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री श्री आशुतोष मिश्रा जी एवं जिला युवा समन्वयक श्री शिवदेव शर्मा ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य विकास अधिकारी श्री मदन वर्मा ने युवा मंडल एवं महिला मंडल के अध्यक्ष व सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि फिट इंडिया कार्यक्रम को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लॉन्च किया है इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को फिट यानी कि स्वस्थ करना है। इससे देश की ग्रामीण प्रतिभा निखर कर बाहर आएगी जिससे जनपद के ग्रामीण युवा भी देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे। नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण स्तर पर युवाओं को सशक्त बनाने का कार्य बखूबी निभाता है जो बहुत ही प्रशंसनीय हैं आज इस कार्यक्रम में आए ग्रामीण युवाओं को भी मैं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं जिससे वह देश के विकास में अपनी भूमिका अदा कर सकें।। उप जिलाधिकारी सदर श्री एस.पी.वर्मा जी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ किस प्रकार प्रदान किया जा सकता है के बारे में विस्तृत रूप से बताया जिससे युवा स्वावलंबी बन सके और कहा कि सारी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से सहज रूप से उपलब्ध हो जाती है उसका उपयोग करके जानकारी को बढ़ाएं एवं प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलवाने में सहयोग करें । जल संरक्षण के विषय में भी उन्होंने विस्तृत रूप से युवाओं को बताया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री श्री आशुतोष मिश्रा जी ने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा “जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है” वाक्य के अंदर संपूर्ण बात का समावेश है दोस्तों जवानी भगत सिंह का नाम थी, जवानी स्वामी विवेकानंद का नाम थी, जवानी सुभाष चंद्र बोस का नाम थी, जवानी अब्दुल कलाम जी का नाम थी।
दोस्तों जवानी घर पर बैठने का नाम नहीं जवानी देश के लिए काम करने का नाम है आप जैसे युवा जिस चीज को ठान ले उसको पूरा करके ही दम लेते हैं ऐसी आपके अंदर अपार संभावनाएं हैं। सदर विधायक प्रतिनिधि युवराज सिंह जी ने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह जो खेल सामग्री आपको दी जा रही है इसका अपने अपने गांव में ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो और प्रत्येक गांव से कम से कम एक या दो खिलाड़ी किसी ना किसी क्षेत्र में निखर कर आए तो यह सरकार की जो मनसा है उसको पूर्ण करने में सहयोग करेगी। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक श्री शिव देव शर्मा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के बारे में बताया । संचालन नेहरू युवा केंद्र एटा के कार्यक्रम समन्वयक मयंक कुमार ने किया। अंत में आए हुए सभी युवा मंडलों को खेल सामग्री वितरित की गई जिसमें नेहरू युवा मंडल गदुआ, चपरई, कोयला, महकीखुर्द कलां, जसरथपुर, कल्याणपुरा, मोइनुउद्दीनपुर, भगीपुर, नगला नारायण,नगला डूडा आदि प्रमुख युवा मंडल के सचिव अध्यक्ष शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र एटा के समस्त युवा स्वयंसेवक एवं सक्रिय युवा मंडलों के अध्यक्ष, सचिव सहभागी रहे। प्रमुख रूप से एसीटी विशाल सिंह, रविकांत, शीलेंद्र यादव, सत्येंद्र सिंह, सतीश चौहान, बृजेश कुमार, बसंत ठाकुर, मुकेश चंद्र, यादवेंद्र, कुशल खतौलिया, राहुलषेक, कुशलेंद्र यादव, सत्येंद्र, गिरजेश, गजेंद्र, फीरेज, मोहित, दिव्यरतन, आकांक्षा, जया लोधी, प्रभा सोलंकी, प्रियंका, गिरजेश, ललित, मोहित, कु. आकांक्षा एवं एमटीएस मुकेश कुमार का प्रमुख सहयोग रहा।