अलीगढ़ के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति संबोधित ज्ञापन श्री वार्णेय महाविद्यालय के प्राचार्य को दिया प्रदेश सहमन्त्री सीटू चौधरी ने कहा आपको अवगत कराना है की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा पुन: परीक्षा आगरा में कराए जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र दूर होने के कारण पुनःपरीक्षा देने से वंचित रह जाते हैं। छात्र छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करती है की जिले के अंदर एक नोडल सेंटर बनाया जाए और उसी नोडल सेंटर पर उस जिले के छात्र-छात्राओं की पुनः परीक्षा कराई जाए। जिससे कि छात्र-छात्राओं को राहत मिले। अगर विश्वविद्यालय के कुलपति इस मांग पर विचार नहीं करते तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति की होगी। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज आर्य महानगर सह मंत्री अमित चौधरी,हरेन्द,जतिन,अनिल,अरून,शरद,अभय,ब्रज,ज्ञानेन्द्र,रविंद्र,मयंक,देवेन्द्र,हर्ष,राजपूत,लोकेश,सक्षम,शिवम,नीरज,अभिषेक,अमन,अमर,हेमन्त, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।