फिल्म सिटी नोएडा सैक्टर 16A स्थित मारवाह स्टूडियो में पांचवें “ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल 2019” के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया जिसमे देश-विदेश के अनेक प्रतिष्ठित साहित्यकारो और साहित्य प्रेमियों और अतिथियों ने शिरकत की। यूं तो इस फेस्टिवल में एक से बढकर एक कार्यक्रम हुए लेकिन फेस्टिवल का समापन बहुत शानदार और भव्य तरीके से हुआ। ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल 2019 के अंतिम सेशन में दो राष्ट्रीय सम्मान का आयोजन किया गया पहला सरोजनी नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड फॉर वर्किंग विमेंस और दूसरा अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवार्ड फॉर आर्ट एंड कल्चर। इस कार्यक्रम में आये अतिथियों को ICMEI के प्रेसिडेंट संदीप मारवाह ने अवार्ड देकर सम्मानित किया और कहा कि हमें ऐसे ही प्रतिभाओं को सम्मानित करके उनके हौसलों को और उड़ान देनी होगी तभी आर्ट एंड कल्चर को बढ़ावा मिलेगा साथ ही उन्होंने सभी लोगों का धनयवाद किया जिन्होंने ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल 2019 सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई। रोमानिया के भारत में राजदूत श्री राडू ऑक्टेवियन डोबरे ने भी संदीप मारवाह की जमकर तारीफ की।
कार्यक्रम में कई शानदार परफॉर्मन्स भी हुए साथ ही कार्यक्रम का अंत फैशन शो के साथ हुआ जिसमे स्टूडेंट्स ने बाद चढ़ कर भाग लिया।