अलीगढ़ में थाना देहली गेट क्षेत्र में 5 सितम्बर 2019 को जिलाधिकारी अलीगढ़ चन्द्रभूषण सिंह के आदेशनुसार दिनांकित 29 अगस्त 2019 के अनुपालन में एसएसपी अलीगढ़ आकाश कुलहरि के निर्देशन में थाना देहलीगेट के एच0एस0 व टॉप-10 गोकश अपराधी ने अपराध कारित कर अर्जित की मकान व दुकान को कुर्क कर ताला डालकर किया सील करके मुनादी कर दी और लाउडस्पीकर पर एलान कर दिया पुलिस द्वारा सील किये ताले को जो भी पुलिस के आदेश बिना खोलने की कोशिश करेगा उसपर कार्यवाही कि जाएगी । इस कुर्की में उपस्थित अधिकारी जिलाधिकारी अलीगढ़ चन्द्रभूषण सिंह, एसएसपी अलीगढ़ आकाश कुलहरि , नगर मजिस्ट्रेट अलीगढ़ श्री विनीत कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम विशाल पांडेय की मौजूदगी में व प्रभारी थाना कोतवाली नगर रविन्द्र कुमार सिंह,प्रभारी थाना सासनीगेट जावेद खां, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व एसएसआई थाना देहली गेट मौ0 अकरम मय फोर्स की उपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक थाना देहली गेट इंद्रेश पाल।