अलीगढ़ आईटीआई क्षेत्रान्तर्गत अवन्तीबाई जूनियर हाईस्कूल के तत्वावधान में प्रबंधक जेपी सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । बच्चों द्वारा अपने गुरुजनों के सम्मान में उपहार प्रदान किए गए। इस मौके पर प्रबंधक जेपी सिंह में सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं को उपहार प्रदान किया । इस मौके पर संरक्षक महेश चन्द्र राजपूत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भारत रत्न डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक आदर्श शिक्षक, वक्ता, राजनेता, दार्शनिक एवं हिंदूवादी विचारधारा के धनी व्यक्तित्व थे । उनके जन्मदिन के अवसर पर हम सभी शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं तथा उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा लेते हैं । इस अवसर पर उर्मिला देवी, सरिता, नीतू प्रजापति, मानवेन्द्र कुमार, रुखसाना, मानसी राजपूत,आशु, सीमा,मंजू ,गुलफ्शां,रचना, हर्षवर्धन आदि उपस्थित रहे ।