अलीगढ़ आदर्श सत्यदेव इण्टर कालिज मालव की छात्रा कमलेश चौधरी ने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में जिले में 6वां स्थान प्राप्त कर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 21000 रूपये, एक टैबलेट, व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया इस सुअवसर पर प्रधानाचार्य ऋषिपाल सिंह मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे बच्चे हमारे आदर्श सत्य देव इंटर कॉलेज में निकलते रहते हैं और यह बच्चे अपने माता पिता और अपने समाज का नाम तो रोशन करते ही हैं साथ ही हमारे इंटर कॉलेज आदर्श सत्यदेव का भी नाम रोशन करते हैं। उन्होंने समस्त अध्यापक बन्धुओं ने छात्रा को पुन: सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही अन्य विद्यार्थियों का भी उत्साहवर्धन किया और जीवन आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ।