अलीगढ़ सराय हकीम बिहारी जी मन्दिर वाली गली में गणेश चतुर्थी एंव विसर्जन महोत्सव द्वारा आज प्रात: गणपति बप्पा का डोला निकाल कर नगर भ्रमण किया गया । जो कि सराय हकीम से से बिहारी जी मन्दिर से प्रारम्भ होकर सराय हकीम बाजार , बारहद्वारी, सराय लवरिया , रघुवीर पुरी होते हुये सराय हकीम बिहारी जी के मन्दिर पर समापन हुआ । जिसमें सभी भक्तों ने जमकर नृत्य कर नगर भ्रमण में आनन्द लिया । सराय हकीम निवासी अंशुल अग्रवाल, प्रशान्त गुप्ता ने बताया कि बाबा का डोला आज विराजमान किया गया है जो कि आज दिनांक 2/9/2019 दिन सोमवार से दिनांक 6/9/2019 को विसर्जन यात्रा ठीक इसी प्रकार निकाली जायेगी जो कि गंगा घाट पर जाकर विसर्जन होगी । नगर भ्रमण में मुख्य रुप से मौजूद अंशुल अग्रवाल, दीपक वार्ष्णेय, प्रशान्त गुप्ता (कालू) अभय पाराशर सुनील टुर्री, मयंक कुमार, अमन गुप्ता, विपिन, रिषभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।