अलीगढ़ खैर जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर बुधवार को उपजिलाधिकारी पंकज कुमार ने समस्त ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर गोवंशों का बेहतर रखरखाव के निर्देश दिये। साथ ही गोशाला विहीन ग्राम पंचायतों में तत्काल गोशाला का निर्माण शुरू कराये जाने के निर्देश दिये सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम पंकज कुमार ने कहा जिन गांवों में अभी तक गोशाला नही खुली है वहां ग्राम प्रधान व सचिव गोशाला बनवाये तथा जहां गोशाला मौजूद है वहां पर गोवंशों के लिये बेहतर व्यवस्था होनी चाहिये। कहा कि ग्राम प्रधान व सचिव प्रत्येक दशा में पांच दिनों के अन्दर गोशाला बनवाये ताकि गोवंशों का रख रखाव शुरू हो। वकौल एसडीएम तहसील क्षेत्र में 15 गोशाला संचालित हो रही है। अभी और गोशालाओं का निर्माण होना शेष है। बैठक में बीडीओ एपी रस्तोगी, पशु चिकित्सक व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।