अलीगढ़ खैर कस्बा तथा देहात के विधालयों में भाई बहन के अटूट प्यार का पर्व रक्षाबंधन बुधवार कोे हर्ष और उल्लास से मनाया गया। कस्बा स्थित बचपन प्ले स्कूल में छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों से रंग बिरंगी मनमोहक राखियां तैयार की। राखी भाईयों के हाथों पर बाँध कर प्रेम व सौहार्द का संदेश दिया। यहां प्रबंधक चारू बंसल,निदेशक प्रशांत बसंल, प्रधानाचार्य चंचल पचैरी, अनमोल जैन, रेनू, आरती शर्मा, चंचल सक्सेना मौजूद रहे। गौमत स्थित दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन विषय पर सुविचार, भाषण, कविताएं एवं लघु नाटिका प्रस्तुत की। बच्चों ने राखी, कार्ड्स बनाए, थाली सजाई तथा गिफ्ट पैकिंग बनाएं। छात्राओं ने राखी मेकिंग की जिसमें वंशिका प्रथम, तनु द्वितीय तनु व दीप्ति तृतीय स्थान पर रही। यहां स्कूल के चेयरमैन राजेश गोयल, निदेशक अजय अग्रवाल, प्रशांत रोहतगी गुलनाज, रितिका, प्रीति, भावना, अंजू, मोक्षा, ज्योति, जूली, निशा, कंचन, मौजूद रहे। वही अनाज मण्डी के सामने स्थित किड्जी प्री स्कूल व माउंटहिल इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। स्कूल के चेयरमैन वीरेन्द्र तेवतिया, प्रधानाचार्य अल्पी भटनागर, साधना तेवतिया, आरती, बाला देवी, रिंकी, सपना, रितु, अल्का, भावना, संध्या, कृष्णा आदि मौजूद रहे। इसके अलावा गुरूकुल पब्लिक स्कूल व एनसीसी स्कूल में भी रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।