अलीगढ़ अब वो दिन दूर नहीं जब बॉलीवुड के सितारे ऑलिवुड(अलीगढ़) की फिल्मों में भी काम करते नजर आएंगे। अब,निरंतर फिल्मों के निर्माण के गवाह वन रहे ऑलिवुड में स्थानीय कलाकारों को फिल्मों में खूब मौका मिल रहा है अब,यहां एक और फ़िल्म ” रॉन्ग नंबर ” की इंडोर शूटिंग पिछले दिनों से निजी भवनों में चल रही हैं। सामाजिक जिजीविषा व बुराइयों पर आधारित इस टेली फ़िल्म की शूटिंग का शुभारंभ गत दिवस एक स्थानीय बिल्डिंग के मंदिर में नारियल फोड़ कर हुआ।जिसे टीवी चैनलों व सेटेलाइट के माध्यम से दिखाया जाएगा।फ़िल्म का निर्माण सुसैन फ़िल्म एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है,जिसके निर्माता पंकज धीरज व निर्देशक भूपेंद्र सिंह हैं। सह निर्माता संजू सैनी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस फ़िल्म के डीओपी सुशील पंडित हैं,जबकि कलाकारों के रूप में एएफटीवीआई के विजय राणा,संगीता शर्मा,शिल्पी अनुज,सरफ़राज़ खान,अनुज श्रीवास्तव, सुनील कुमार,विशाल सिंह,कप्तान भारती, उषा चंद्रा, हर्षित ठाकुर,मोहम्मद जावेद आदि कार्य कर रहे हैं। ये फ़िल्म एक सभ्रांत महिला के मोबाइल फ़ोन पर आये रॉन्ग नम्बर व उसके मर्डर होनें की कहानी से जुड़ी हुई है।