अलीगढ़ ज्ञान महाविद्यालय के बी.एड.संकाय द्वारा बी.एड.सत्र 2019-21 के नवागन्तुक छात्रों का प्रतिभा परिचय समारोह का शुभारंभ सरस्वती भवन के स्वराज्य सभागार में मंगलवार को मुख्य अतिथि चेयरमैन दीपक गोयल ,प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता,डॉ आभा कृष्ण जौहरी ने दीप प्रज्वलित कर किया।सरस्वती वंदना के साथ पांच समूहों में छात्रों ने अपना परिचय दिया।जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय द्वारा शहीदों व वीर जवानों के अदम्य साहस को समर्पित संपादित काव्य संग्रह “वतन के रखवाले”पुस्तक के आवरण पृष्ठ को जारी किया।वतन के रखवाले पुस्तक में देश के 14 राज्यो के 48 रचनाकारों की देशभक्ति की कविताएं सम्मिलित है।
इस अवसर पर बी एड प्रशिक्षुओं ने राजस्थानी लोक नृत्य, डांडिया रास,शिक्षा के महत्व पर आधारित लघु नाटिका व एकल गायन की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी।मुख्य अतिथि दीपक गोयल ने कहा कि बेहतर शिक्षक बनने के लिए प्रशिक्षण द्वारा कौशल विकास जरूरी है।छात्रों को पढ़ाई के साथ समाज सेवा व सहगामी गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिये।प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।मंच का संचालन बी एड प्रशिक्षु मुस्कान सक्सेना,प्रशंसा वार्ष्णेय ने किया।समारोह की संयोजिका डॉ मुक्ता वार्ष्णेय व वर्धा शर्मा रही।समारोह में सभी संकाय के प्राध्यापकगण व बी एड प्रशिक्षु मौजूद रहे।