एटा आगरा में केसंर की बीमारी के चलते जनपदीय पत्रकार एसोसिऐशन के संस्थापक राकेश कश्यप की भॉजी श्रीमती तारारानी कश्यप एवं जनपदीय पत्रकार एसोसिऐशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र सोलंकी के भतीजे उदयभाम सिहं सोलंकी की जयपुर में एक्सीडेंट से हुई म्रत्यु के पश्चात आज होटल प्रेसीडेन्ट में एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त करते हुए म्रत आत्माओं के प्रति शोक श्रद्दांजलि अर्पित किऐ जाने के बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया ! बैठक में संस्थापक राकेश कश्यप, राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र सोलंकी सहित प्रबन्ध कारिणी समिति के अध्यक्ष रवीन्द्र गोला, सचिव दिनेश चन्द शर्मा, सुनील यादव, अरविंद गुप्ता, राकेश भदौरिया, राजेश गुप्ता, तरून सिंह, गुड्डू अब्बास, संदीप दीक्षित, अमित माथुर,किशोर कुमार सिहं सन्मति जैन, राजू कश्यप सहित लीगल एडवाइजर विजेन्द्र लाल गोला एडवोकेट मौजूद रहे