अलीगढ़ में पर्यावरण संरंक्षण हेतु रविवार को खेरेश्वर मंदिर के प्रांगण मैं राष्ट्र भक्त वीर वीरांगन संस्था के तत्वावधान में वृक्षारोपण कराया गया । इस अवसर पर अनेक लाभकारी पौधे रोपित किये गये !कार्यक्रम के मुख्य संजोयक संस्था के जिला उपाध्यक्ष शिवा ठाकुर के संयोजन मे संपन्न हुआ। शिवा ठाकुर ने कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए ।संस्था के महानगर अध्यक्ष अनुपम जैन ने कहा कि पर्यवरण की सुरक्षा बहुत आवश्यक है पौधों के कारण ही पृथ्वी का तापमान नियत्रित रहता है तथा वर्षा करने मै पौधों की बहुत बडी भूमिका रहती है । हम सभी को पौधों का संरक्षण भी करना चाहिए ।जिला अध्यक्ष अतुल पाराशर ने कहा कि पेड़ों का कटान जितनी तेजी से हो रहा है उससे पर्यावरण की असुरक्षा बढ़ गई है ,पौधे रोपित न किये गये तो एक दिन हमारा जीवन भी खतरे में आ जायेगा !इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारियों ने महानगर के विभिन्न क्षेत्रों मे पौधे लगाने का संकल्प लिया और पौधों की देखभाल करने की भी बात कही । इस अवसर पर संस्था से योगेश शर्मा जी ,अतुल पराशर , सतीश शर्मा अजीत शर्मा , मोनू ठाकुर ,सौरभ भारद्वाज , शेखर चौहान , सविता मिश्रा , रीना जैन, गीतांजलि,किशोर शर्मा ,दुष्यन्त शर्मा ,विजेन्द्र सूर्यवंशी ,आयुषजैन , अभय ठाकुर आदि उपस्थित रहे !