उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से दिल दहलाने बाली बड़ी खबर सामने आई है विधूना कोतवाली क्षेत्र के अंतर गत पुरवा नदी के किनारे तीन दिन से लापता प्रेमी युगल जोड़ो का आज नदी के पास खड़े पेड़ पर दोनों प्रेमी जोड़ों का लटका मिला शव म्रतक की शादी कुछ माह पहले हुई थी म्रतक की पहचान गौरव पुत्र अरविंद कुमार निवासी धनवली थाना विधूना जिला औरैया व रश्मि उर्फ मनीषा निवासी धनवाली थाना विधूना जिला औरैया के रूप में हुई है आज पहली बार एस पी सुनीति जी टैक्टर पर बैठ कर घटना स्थल पहुची खेतो में पानी भरने के कारण टेक्टर पर बैठ कर घटना स्थल पर पहुची औरैया एस पी सुश्री सुनीति जी अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित क्षेत्रा अधिकारी लालता प्रसाद शुक्ला कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुच कर घटना स्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पी एम के लिए भेज दिया है । वही पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति जी का कहना है घटना का खुलासा जल्दी होगा जो भी होगा उसके साथ वैधानिक कार्यबाही की जाएगी उसे बक्सा नही जाएगा जल्दी ही सलाखों के पीछे होगा आप को बता दे यह मामला प्रेम प्रसंग का है दो दिन से गौरव के घर बालो ने कोतवाली विधूना में गुमसुदी की रिपोट दर्ज कराई थी आप को बता दे आज शाम 6:30 बजे गांव के कुछ लोग गाय भेस चरा रहे थे भेस चरते चरते नदी के
किनारे पहुच गई जैसे ही चर हारा नदी के पास पहुचे देखा तो दोनों प्रेमी जोड़े एक ही फंदे से लटके हुए थे शव को लटके हुए देखा तो चर हारो के होश उड़ गए और भाज के अपने गांव बालो को बताया कि कोई दो लड़का और लड़की ने पेड़ फाँसी लगा ली है
जैसे ही इस बात को ग्राम प्रधान को सूचना मिली बेसे ही उन्होंने कोतवाली विधूना फोन कर कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार को दी सूचना मिलते ही अपने फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुच कर शव को कब्जे में लिया बाले नदी के किनारे पानी पिलाने के लिए गए तो वहाँ पेड़ पे लटके दोनों प्रेमी युगल को देख कर दंग रह गए जब इसकी सूचना गांव बालो को दी गांव बालो ने जाके देखा तो उन्होंने कोतवाली विधूना फोन कर घटना की जानकारी दी जानकारी मिलते ही विधूना कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार अपने फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुच कर शव को कब्जे में लिया वही पुलिस म्रतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है और गांव बालो से भी पूछताछ भी कर रही है
जिला संवाददाता
राम कुमार