अलीगढ़ अमरनाथ सेवा मंडल द्वारा अलीगढ़ से प्रधान पवन सादाबादी संगठन के माध्यम से बाबा अमरनाथ गुफा दर्शन करने के लिए आज अमरनाथ यात्रा का सातवां जत्था महावीर गंज बारहद्वारी से नवल गुप्ता एंव नितिन ओम वार्ष्णेय के नेतृत्व में रवाना हुआ जो कि जर्मन वोल्वो गाड़ी के साथ मां चामुंडा मंदिर पर बस स्टैंड पर पूजा अर्चना व्यास आचार्य कौशल किशोर ने सभी भक्तों को मैया का आशीर्वाद देकर बस की रवानगी की। वहीं अमरनाथ यात्रा पर जा रहे तृतीय बार नितिन ओम वार्ष्णेय ने बताया कि बाबा की यात्रा पर हर साल की भांति इस साल भी एक वोल्वो बस करके अलीगढ़ ही नहीं बल्कि खैर, टप्पल, मुंबई, दिल्ली, के भक्त भी हमारे साथ अलीगढ़ से आज रवाना हो रहे हैं। यतेंद्र वाई के एवं राजीखालीराम ने सभी भक्तों के लिए सेवादार नवल गुप्ता, नितिन ओम वार्ष्णेय, शंकर, चंन्द्रप्रकाश चंदो, मनोज शर्मा, ललितेश लोधी, अभय पचौरी, पंकज शर्मा, ललित सागर सैनी, जा रहे हैं जो कि हमारे पहुंचने पर अपने लंगर गुफा पर सभी भक्तों की सेवा व सहयोग प्रदान करेंगे बाबा के दर्शन करने के बाद वापसी 21-7-2019 को वापसी करेंगे ।