दिल्ली यमुना विहार स्थित आर्ट सिटी में हिन्दी फीचर फिल्म पटना मेरी जान का पोस्टर हुआ रिलीज फिल्म निर्माता व निर्देशक ब्रजेश पाठक ने प्रताप टुडे न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बताया कि यह एक परिवार व लव स्टोरी फिल्म है ,इसकी शूटिंग बिहार व पटना सहित कई जिलों में हुई है ,इस फिल्म में पटना की सभ्यता के बारे में दर्शाया गया है जो दर्शकों को खुब पसंद आएगी। फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली आई फिल्म निर्देशक बृजेश पाठक जी ने दिल्ली स्थिति आर्ट सिटी के अध्यक्ष जे.के.स्वदीप जी से मुलाकात की और उनके कर कमलो द्वारा फिल्म पटना मेरी जान का विमोचन किया गया निर्माता ब्रजेश पाठक ने बताया कि इस फिल्म के मुख्य कलाकार शेखर राज ,मुख्य अभिनेत्री अंशिका सिंह हैं व सह-कलाकारों में राकेश कपूर,पिंकी सिंह, धर्मेन्द्र धर्मा,शाहदाव,मौ.आमिर,शुभंति बनर्जी व आर.खान हैं फिल्म के मुख्य-सह निर्देशक फिल्म सिटी मुम्बई से चर्चित निर्देशक सुधीर भाई गौतम है फिल्म मै गीत ब्रजेश पाठक व मालू गवई (मनीषा) है। अलीगढ़ शहर के मौहल्ला महावीर गंज के निवासी मशहूर मुख्य-सह निर्देशक सुधीर भाई गौतम ने प्रताप टुडे न्यूज के चीफ एडिटर को बताया कि इस फिल्म का ट्रेलर 15 अगस्त को रीलिज किया जायेगा व फिल्म अक्तूबर में रीलिज होगी और अभी अगली फिल्म फैन क्लब की कास्टिंग शुरू हो गई हैं जिसमें मुख्य अभिनेता के लिये चर्चित फिल्म यारियां के मुख्य अभिनेता हिमांश कोहली को साइन किया है। इस मौके पर नटराज आर्ट के संस्थापक लक्की कश्यप के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।