अलीगढ़ सर्व ब्राह्मण महासभा महिला सभा इकाई के तत्वावधान में पौधा रोपड़ कार्यक्रम संपंन्न किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश महासचिव अरविंद पण्डित ने किया।अब्दुल्ला नर्सरी में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्षया रानी सनाढ्य के नेतृत्व में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाये गए जिसमें स्कूल स्टाफ का पूरा सहयोग मिला साथ ही छोटे बच्चों को भी पर्यावरण में पेड़ के महत्व को समझाया।इस अवसर पर रजनी शर्मा, अनुपमा शर्मा, सपना पचौरी, विसन झा, वन्दना शर्मा, संगीता शर्मा, प्रज्ञा पण्डित,नीतू शर्मा, दीपिका वशिष्ठ, प्रतिमा सारस्वत, रश्मि शर्मा, ममता मिश्रा, रजनी झा, कल्पना शर्मा, नवनीत शर्मा आदि मौजूद रहे।