पंजाबी रैपर यो यो (यो यो हनी सिंह ) एक बार फिर अपने गाने को लेकर मुश्किलों में फंस गए हैं. इस बार उनके हाल ही में रिलीज हुए ‘मखना’ गाने को लेकर पंजाब महिला आयोग ने आपत्ति जताई है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर और पंजाबी रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) एक बार फिर अपने गाने को लेकर मुश्किल में फंस गए हैं. विवादों में घिरे रहने वाले हनी सिंह पर पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने
हनी सिंह क्रिमिनल केस दर्ज करने की मांग की है. हाल ही में हनी सिंह (Honey Singh) का नया गाना ‘मखना’ रिलीज हुआ था. ये गाना फैन्स में काफी पॉपुलर हुआ. मनीषा गुलाटी ने के इस गाने में महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर स्वतः संज्ञान लिया है. पंजाब महिला आयोग ने डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को लिखे पत्र में हनी सिंह पर उनके गाने ‘मखना’ के लिरिक्स ‘मैं हूं वुमनाइजर’ को लेकर आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए कहा है.
मनीषा गुलाटी ने लिखा, ‘पुलिस को इस मामले में टी-सीरिज के चेयरमैन [भूषण कुमार] और गायक [हनी सिंह] और [ नेहा कक्कड़] के खिलाफ महिलाओं के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने पर लीगल एक्शन लेना चाहिए.’ मनीषा गुलाटी ने कहा कि इस बारे में आयोग ने 12 जुलाई तक रिपोर्ट मांगी है