एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ लगातार चल रहे धरपकड अभियान के तहत पिलुआ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार कुरील के द्वारा की गयी सख्ती व कडे तेवरों के चलते पुलिस द्वारा अ0 स0 155/19 धारा 452,354,504,506 भादवि मे वाछित अभियुक्त अलीमुद्दीन पुत्र नबाब अली निवासी ग्राम ककरावली को सबइंस्पेक्टर जयपाल सिंह व मुख्य आरक्षी रामकुमार तथा आरक्षी ललित के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है