एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाईं द्वारा जनपद में गौ-तस्करों के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जलेसर पुलिस द्वारा गौ-तस्करी के मामले में वांछित चल रहे दो गौ-तस्करों को अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। शनिवार को थाना जलेसर पुलिस द्वारा थाना जलेसर पर पंजीकृत मुअसं- 118/19 धारा 3/5/8 गौ-वध अधिनियम में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों में अबरार हुसैन पुत्र खुशीखान निवासी नगला एहसानपुर पलवल हरियाणा व अली हुसैन पुत्र सकूरा निवासी भुडरसू थाना रिफाइनरी मथुरा को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया है। जामातलाशी व मौके से 2 तमंचे, 2 खोखा व 6 कारतूस 315 बोर बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना जलेसर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।