अलीगढ़ नगर निगम ने बेशकीमती अरबों रुपए की जमीन को कराया खाली शहर के उद्योगपति ने कब्जा रखी थी जमीन ,आधा दर्जन जेसीबी तोड़ रही है मकानों को, पुलिस प्रशासन नगर निगम के आला अफसर मौके पर, पुलिस को विरोध का भी करना पड़ रहा है सामना ,नगर निगम ने सरकारी पोखर की जमीन कब्जा करने के मामले में शहर के 11 बड़े उद्योगपतियों के खिलाफ, 11 मुकदमे कराए दर्ज, 20 साल से कब्जा रखी थी सरकारी जमीन, बन्ना देवी थाना क्षेत्र के कूलर रोड का है मामला।
दरअसल शहर के पॉश एरिया गूलर रोड पर नगर निगम की बेशकीमती अरबों रुपए की जमीन पर जेसीबी चलाकर मकान तोड़ बाय। शहर के बड़े उद्योगपतियों ने बेनामा करके लोगों को बैनामा करके लोगों को बेक दिए थे। 30 साल बीत जाने के बावजूद भी आज तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई। और आज से 1 साल पहले 13 बड़े उद्योगपतियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। अभी तक मुकदमे में कोई किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। आज नगर आयुक्त ने आधा दर्जन जेसीबी के साथ पुलिस फोर्स और नगर निगम के अफसर गूलर रोड पर पहुंच गए। और करोड़ों रुपए की जमीन को नगर निगम के अधिकारियों ने खाली करा दिया। खाली कराने के दौरान पुलिस और नगर निगम के अफसरों को विरोध का भी सामना करना पड़ा था। आज करीब 6 बीघे जमीन को नगर निगम के अफसरों ने खाली करा दिया है। और 11 बड़े उद्योगपतियों के खिलाफ आज भी मुकदमा दर्ज करा दिया है ।अब देखने वाली बात यह होगी कि नगर निगम की प्रॉपर्टी पर बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों को नगर निगम के अफसर कब तक खाली करा पाएंगे लोगों का कहना है कि केवल गरीब लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं और बड़े उद्योगपतियों की फैक्ट्री नहीं तोड़ी जा रही है। हालांकि इस प्रॉपर्टी का बैनामा करने वाले शहर के बड़े उद्योगपति रमेश चंद सिंघल प्रशांत सिंहल हैं।