उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या श्रीमती मीना कुमारी ने आज यहां सर्किट हाउस में महिला जनसुवाई की,जनसुनवाई में महिलाओं ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज की जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न,छेड़खानी आदि से सम्बन्धित समस्याओ को सुना ओर उन समस्यओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए,उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा घरेलू हिंसा,एसिड अटैक,दहेज उत्पीड़न, छेड़खानी आदि मामलों में उत्पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने व सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही दोषियों को सजा दिलवाने का कार्य किया जाता है और महिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह,महिला थाना प्रभारी सुनीता मिश्रा व 181 की टीम मौजूद रही।