अलीगढ़ ऑलिवुड के रूप में पहचान बना रहे अलीगढ़ में एक और बॉलीवुड फ़िल्म ‘जन्मभूमि’ की शूटिंग यहां चल रही है।फ़िल्म से जुड़े कलाकारों नें दूसरे दिन भी सांगवान सिटी में दृश्यों का फिल्मांकन कराया मातृभूमि, देशभक्ति,आतंकवाद विरोध आदि पर आधारित फिल्म के मुहूर्त की शुरुआत प्रमुख समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता ठा. श्योराज सिंह ने नारियल फोड़ कर किया।उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में फिल्मों का निर्माण एक सराहनीय कदम है, ऐसा कार्य, सीधे प्रदेश सरकार की योजना को मजबूती प्रदान करता है फ़िल्म निर्माता भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुसैन फ़िल्म एंटरटेनमेंट के द्वारा बनाई जा रही फ़ीचर फ़िल्म जन्मभूमि को डीएमजी फ़िल्म प्रोडक्शन के सहयोग से बनाया जा रहा है।फ़िल्म निर्माण में सहयोगी पंकज धीरज व संजू सैनी ने बताया कि फ़िल्म में ऑलिवुड (एएफटीवीआई) के कलाकारों के अलावा मुंबई,आगरा,मथुरा आदि के कलाकार भी किरदार निभा रहे हैं।फ़िल्म में समाजसेवी श्योराज सिंह, प्रवीण अग्रवाल,मनोज जादौन,लतेश शर्मा आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है शूटिंग स्थल पर फाइटिंग सीन को देखकर मौजूद लोग भौचक्के से रह गए।फ़िल्म की शूटिंग के दौरान निर्देशक सोनू सिकंदर,एक्टर सुज़ैल खान, हिमाद्री धीरज,सरफ़राज़ खान ,प्रीति सिंह,संगीता शर्मा,राजा राणा,राजीव अग्रवाल,ललित मिश्रा,अवनीश कुमार,विजय राणा,डैनिस,कुलदीप, कप्तान भारती, विशाल,मेकअप मैन आशु सन्नाटा,डीओपी विपिन प्रशाद,सुशील पंडित आदि मौजूद रहे।