Homeराज्यअलीगढभाजपा युवा महानगर अध्यक्ष निखिल माहेश्वरी से जिला अस्पताल में कार्यक्रम के दौरान वहां पर मौजूद एक मरीज जो पंजे का ऑपरेशन करवाने आया था ऑपरेशन करने के नाम पर 17 हजार की रिश्वत मांगने वाले डॉक्टर शिकायत की शिकायत सुनकर महानगर अध्यक्ष का चढ़ा पारा
भाजपा युवा महानगर अध्यक्ष निखिल माहेश्वरी से जिला अस्पताल में कार्यक्रम के दौरान वहां पर मौजूद एक मरीज जो पंजे का ऑपरेशन करवाने आया था ऑपरेशन करने के नाम पर 17 हजार की रिश्वत मांगने वाले डॉक्टर शिकायत की शिकायत सुनकर महानगर अध्यक्ष का चढ़ा पारा
अलीगढ़ मलखान सिंह जिला अस्पताल में एक डॉक्टर को मरीज से पैसे मांगना भारी पड़ गया मंगलवार को मलखान सिंह जिला अस्पताल में महेश नवमी के अवसर पर माहेश्वरी कपल्स क्लब द्वारा आयोजित फल वितरण कार्यक्रम में भाजयुमो महानगर अध्यक्ष निखिल माहेश्वरी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे फल वितरण के दौरान एक मरीज राजू ने भाजयुमो महानगर कार्यालय प्रभारी आशीष शर्मा को रोक लिया जो उनका परिचित था उसने उनसे कहा कि भैया मेरे पैर के पंजे का ऑपरेशन होना है जिसके 17 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं आपकी यहां कोई जानकारी हो तो कृपया कुछ पैसे कम करा दो इसकी जानकारी आशीष शर्मा ने निखिल माहेश्वरी को दी तो उनका गुस्सा फूट गया और युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ वह सीएमएस के पास शिकायत करने जा पहुंचे और ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की डॉक्टर और मरीज दोनों का आमना-सामना कराया गया तो मरीज ने सीधे डॉक्टर पर पैसे मांगने का आरोप लगाया इस पर सीएमएस ने मरीज से लिखित शिकायत ले ली और डॉक्टर पर कार्यवाही करने का पूर्ण आश्वासन दिया वहीं भाजयुमो महानगर अध्यक्ष निखिल माहेश्वरी का कहना है कि इस प्रकार मरीजों से पैसे लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी ये लोग सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस प्रकार के अन्य प्रकरण भी सामने आए हैं जल्द ही इन सभी प्रकरणों से स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराएंगे जिससे ऐसे लोगों पर उचित कार्यवाही हो सके इस दौरान भाजपा नेता राजेन्द्र वार्ष्णेय चीफ,महानगर उपाध्यक्ष राजीव रज्जी,महानगर मंत्री अजय गुप्ता,सोनू राज वाल्मीकि,नितिन काजल,उमेश माहौर,प्रफुल मल्होत्रा,अकाशराज सिंह, जगन राधे, सुमित अन्नू पेठा,अक्षय सिंह, प्रताप वाल्मीकि,अंकित शर्मा,सचिन पेठा,करन माहौर, बब्बे माहौर, नितिन पुंढीर, बब्बे माहौर, संदीप धुरी, शिवम धुरी, शगुन वार्ष्णेय,उमेश राघव, तिलक वार्ष्णेय,विशाल ठाकुर आदि युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे